भारतीय किसान संघ जिला शिमला की बैठक गतदिवस जिला अध्यक्ष डा जवाहर लाल शर्मा की अध्यक्षता में विकास खण्ड ठियोग मतियाणा में प्रातः 11, बजे सम्पन्न हुई जिसमें भारतीय किसान संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री सुरेन्द्र जी मुख्य अतिथि सहित प्रदेश संगठन मंत्री श्री हरि राम पवार , जिला शिमला के उपाध्यक्ष श्री शालिग्राम, मंत्री श्री राजेश छाजटा, कोषाध्यक्ष श्री केदार ठाकुर, युवा प्रमुख श्री विजय कंवर, कार्यकारिणी सदस्य श्री हरीश नेगी विकास खण्ड ठियोग के अध्यक्ष श्री जयचंद लैपटाप, मंत्री श्री कुलदीप शर्मा, महिला सह प्रमुख श्रीमती सरस्वती, रोहड़ू विकास खण्ड के मंत्री श्री भूपेन्द्र नेगी व युवा प्रमुख श्री राकेश नेगी सहित बहुत से बागवानों ने भाग लिया।जिला अध्यक्ष डा जवाहर लाल शर्मा ने ध्वजारोहण किया और क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री सुरेन्द्र जी ने दीप प्रज्वलित कर के बैठक का शुभारंभ किया।
जिला शिमला के मंत्री श्री राजेश छाजटा ने मंच का संचालन किया और श्री हरि राम पवार जी ने वर्ष 2024 से आगामी तीन वर्षों के लिए सदस्यता अभियान कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और निर्णय लिया गया कि दिनांक 1से 15 दिसंबर तक सदस्यता पूर्ण करके 31 दिसंबर तक ग्राम समितियां व 15 जनवरी तक विकास खण्डों का गठन करना है। श्री सुरेन्द्र जी ने भारतीय किसान संघ के विषय में विस्तार से जानकारी दी तथा बागवानों के विकास को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया। सभी विकास खण्डों को कुल 9000 की सदस्यता का लक्ष्य रखा गया। अंत में बैठक के अध्यक्ष डा जवाहर लाल शर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों व बागवानों का धन्यवाद कियाह भारत माता और भगवान बलराम जी के जयघोष के साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ ।