Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

अण्डर-14 खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए नारकण्डा में बैठक का आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारकण्डा में 4 जून को कुमारसैन खण्ड स्तरीय अण्डर-14 खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के विषय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खण्ड समन्वयक एवम् राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हिमेन्द्र बाली ने की। बैठक में इस वर्ष खेलों की नियमावली में किये गए बदलाव के विषय में खण्ड खेल प्रभारी श्याम ठाकुर ने जानकारी सांझा की। खण्ड स्तरीय इस बैठक में विगत वर्ष में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता के आयोजन पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वीरगढ़ के प्रधानाचार्य अनिल चौहान ने अपने विचार प्रस्तुत कर प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये सामूहिक प्रयास पर बल दिया। बैठक में अण्डर-14 की छात्र व छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता को संयुक्त रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ. हिमेन्द्र बाली ने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों की शारीरिक क्षमताओं को खोजने और खेलों में उत्कृष्टता लाने में शारीरिक शिक्षकों का अहम् योगदान है। अत: शारीरिक शिक्षकों को विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये सदैव तत्पर रहना चाहिए

बैठक में कुमारसैन खण्ड के शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया और खेलों की जारी संलग्न नई नियमावली पर अपने विचार रखे। बैठक के प्रारम्भ में विद्यालय के अंग्रेजी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौहान ने सभी का स्वागत किया और बैठक की कार्य योजना को सभा पटल पर रखा। सत्र 2024-25 के लिये खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव में आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। अण्डर-14 छात्र-छात्रा बैठक में शारीरिक शिक्षकों के अतिरिक्त राजकीय उच्च विद्यालय थानाधार के मुख्याध्यापक सुरेन्द्र मखैक भी उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *