Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

कुमारसैन के एसएसबी प्रशिक्षण केन्द्र में “Meri Life” अभियान के अंतर्गत पुस्तकों और कपड़ो के दान हेतु “लाइफ सेंटर” की स्थापना

हितेन्द्र शर्मा, कुमारसैन

पुस्तकों, कपड़ो, घरेलु अनुपयोगी वस्तुओं के दान हेतु एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र कुमारसेन में “लाइफ सेंटर” की स्थापना की गयी है, जिससे की जरुरतमंदो की मदद की जा सकें यह जानकारी ए. बी. संजीवाराव (सहायक कमांडेंट) कार्यवाहक कमांडेंट प्रशिक्षण केंद्र कुमारसैन ने दी उन्होेंने बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र में “Meri Life” अभियान के अंतर्गत दिनांक 05 मई से 05 जून 2024 तक से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों/कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में प्रशिक्षण केंद्र कुमारसैन द्वारा घरेलु अनुपयोगी वस्तुओं, पुस्तकों, कपड़ो आदि के दान हेतु प्रशिक्षण केंद्र कुमारसेन में “लाइफ सेंटर” की स्थापना की गयी है जिससे की जरुरतमंदो की मदद की जा सकें। 

इसी सम्बन्ध में इस प्रशिक्षण केंद्र द्वारा के कार्मिको एवं संदिक्षा सदस्यों तथा स्थानीय जनता द्वारा उपरोक्त वस्तुओं का दान किया गया जा रहा है ताकि जरूरतमंद लोगो को उक्त वस्तुओं का दान किया जा सकें उपरोक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अनुपयोगी वस्तुओं का पुनः इस्तेमाल में लाना तथा जरुरतमंदो की मदद करना है जिससे अनुपयोगी वस्तुओं से होने वाले प्रदूषण से भी बचा जा सकें तथा स्थानिय लोगो में जीवन के महत्व के प्रति जागरूकता पैदा करना है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *