Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

शिमला में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर आज दौलत सिंह पार्क शिमला में मेरी माटी, मेरा देश अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान ने की, पार्क में नवनिर्मित सिलाफलकम का अनावरण किया गया, जिसमें शहीदों के नाम अंकित किए गए है। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

महापौर ने उपस्थित सभी लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई तथा वसुधा वंदन के अंतर्गत सभी लोगों ने पार्क में पौधे रोपित किए।कार्यक्रम में वीरों का वंदन के अंतर्गत महापौर ने शहिद ग्रेनेडियर शांति प्रकाश की बहन को सम्मानित किया। इस अवसर पर उप महापौर उमा कौशल, पार्षदगण, आरट्रैक शिमला सुरक्षा अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सतिंदर किन्हा, नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र कुमार अत्री, संयुक्त आयुक्त डॉ भुवन शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *