कुमारसैन उपमंडल की उप-तहसील कोटगढ़ के मैलन गांव से गुम हुआ पीयूष उम्र लगभग 14 वर्ष नारकंडा में सुरक्षित मिला। परिजनों और पुलिस से मिली सूचना को सोशल मीडिया पर पीयूष की तस्वीर के साथ लोगों ने खूब शेयर किया जिस कारण पीयूष को स्थानीय लोगों ने पहचान कर पुलिस को सूचित किया, इस खबर पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारिक ब्यान का इंतजार है…
