कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ठियोग-कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप राठौर ने शुक्रवार को कुमारसैन क्षेत्र में विभिन्न संपर्क मार्गो का लोकार्पण किया, इस अवसर पर उन्होंने सरकारी बस को हरी झंडी दिखाकर सम्पर्क सड़को पर रवाना किया।
लोक निर्माण विभाग के कुमारसैन मंडल के अंतर्गत पाउची से गढ़ेरी, खनेरी से बलगर, शनांद और घडेवती से लोअर टिप्पर, चार सम्पर्क मार्ग शामिल है। इस मौके पर राठौर ने कहा कि यह संपर्क सड़कें क्षेत्र की जनता के लिए भाग्य रेखा बनकर उभरेगी, स्थानीय जनता ने इन सड़कों के निर्माण व उद्घाटन के लिए विधायक व लोक निर्माण विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा है कि इन सड़कों के निर्माण से उन्हें यातायात सुविधा मिलेगी। इन मार्गों के निर्माण होने से इस क्षेत्र में विशेष कर महिलाओं, बुजुर्गों, ओर बच्चों को आने-जाने कि सुविधाएं मिलेगी। इसके अतिरिक्त रोगियों को भी समय पर उपचाार के लिए अस्पताल पहुंचाने की सुविधा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि इन सम्पर्क सड़कों से कुमारसैन क्षेत्र के अधिकांश गांवों के लोगों का आवागमन होता है। इस अवसर पर कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष अतुल शर्मा, एसडीएम कुमारसैन कृष्ण कुमार, डीएसपी रामपुर, लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, जिला परिषद सदस्य उज्जवल सेन मेहता, ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्की निर्मोही, जोन अध्यक्ष प्रवीण वर्मा, प्रधान परिषद अध्यक्ष बीनू कंवर, स्थानीय प्रधान राजकुमार, डिम्पल चौहान और कृष्णलाल, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता और राजेश कुमार, शिक्षाविद कृष्ण शर्मा, सरकारी ठेकेदार राजीव कुमार पिंकू सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे