👉 कहा कि मोनिशा शर्मा के नेतृत्व में परवाणू के विकासात्मक कार्यों को मिलेगी गति
मोनिशा शर्मा ने शुक्रवार को नगर परिषद परवाणू के अध्यक्ष के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ ली, इस अवसर पर युवक मंडल मतेवग, कुमारसैन द्वारा उन्हें इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी गई। उल्लेखनीय है कि सामुदायिक भवन में आयोजित शपथ समारोह के दौरान कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी विशेष रूप से मौजूद रहे। एसडीएम कसौली गौरव महाजन ने नव निर्वाचित अध्यक्ष मोनिशा शर्मा व उपाध्यक्ष लखविंद्र सिंह को पद व गोपनीयता रूप से शपथ दिलाई। इस दौरान एसडीएम कसौली व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को बधाई देते हुए विधायक विनोद सुल्तानपुरी का स्वागत किया। मोनिशा शर्मा शिमला जिला, कुमारसैन उपमंडल के मतेवग गांव से संबंधित है। युवक मंडल मतेवग ने इस अवसर पर मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की और कहा कि मोनिशा शर्मा के नेतृत्व में परवाणू में विकासात्मक कार्यों को गति मिलेगी।