कहते हैं मन में अगर कुछ कर गुजरने की तमन्ना और मानवता के लिए दिल से पीड़ा हो तो हम एक ना एक दिन सफल हो ही जाते हैं इसी परिप्रेक्ष्य में आज हम जिला सिरमौर के माजरा क्षेत्र में एक ऐसी सामाजिक संस्था जो आज समस्त सिरमौर के लिए मिसाल बन चुकी है जिन्होंने समाज सेवा के निमित्त अनेकों कार्यक्रम ओर जनहित के निमित्त अपने बहुमूल्य समय ओर जीवन को व्यतीत कर रहे हैं कोरोना काल में भी इस सामाजिक संस्था ने माजरा में घर घर जाकर सैनेटाईजर ओर मास्क वितरित किए ओर जरुरतमंद लोगों को उस दौर में भोजन भी अलग-अलग क्षेत्रों में वितरित किया गया जिसकी सभी ने प्रशंसा की तथा इस संस्था ने माजरा में ऐसे ऐसे गरीब बच्चों ओर जरुरतमंद लोगों के लिए एक खुशियों का बैंक खोला है जहां पर हर दिन सुबह शाम ग़रीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा ओर मुफ्त काफी,पैनसील, किताबें और कपड़े भी वितरित किए जाते हैं जो मानवता के लिए एक बहुत बड़ी मिसाल एक के परिप्रेक्ष्य में से साथ ही इस संस्था के द्वारा इसी खुशियों के बैंक में कपड़े भी दिए जाते हैं जो कि अन्य लोगों द्वारा समय-समय पर इस संस्था के खुशियों के बैंक में जमा करवाएं जातें हैं और वहां पर इन सभी बच्चों ओर जरुरतमंद लोगों को ये सारे कपड़े सलम एरिया में वितरित किए जाते हैं साथ ही इस संस्था ने हाल ही में ऐसे ऐसे अनेकों स्कूलों के बच्चों को शिक्षण सामग्री को भी वितरित करने की पहल शुरू की है जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है और पढ़ाई में बेहतरीन परिणाम दे रहे हैं उनके लिए इस संस्था ने बच्चों को प्रोत्साहित करने ओर उनका मनोबल बढ़ाने के लिए इस तरह के बेहतरीन कार्य किए जा रहे हैं जो अपने आप में अमूल्य है और साथ ही इसी संस्था द्वारा पौधारोपण भी किया जा रहा है।

इस संस्था के संस्थापक डॉ अनुराग गुप्ता जी है जिनको अनेकों नाम से जाना जाता है जो एक पत्रकार हैं जिनका अपना एक निजी चैनल है जो AMH नाम से जाना जाता है साथ ही अनुराग गुप्ता के पास डाक्टर की उपाधि भी प्राप्त हे ओर साथ ही अनुराग गुप्ता सिरमौर में एक वरिष्ठ समाजसेवी भी है जिन्होंने मानवता के लिए पूर्व के वर्षों से अनेकों कार्य मानवता के लिए किए हैं और किसी गरीब और आर्थिक तौर से असमर्थ बच्चों के जीवन में खुशियां बांटने के लिए बेहतरीन कार्य किए हैं जिसका साक्षी में ख़ुद भी रहा हूं और इस खुशियों के बैंक में जाकर अपने आप को असीम आनन्द की अनुभूति होती है जिसका एकलौता उदाहरण सिरमौर के माजरा में देखने को मिलता है इस प्रकार इस संस्था में ऐसे ऐसे अनेकों समाजसेवी शामिल हैं जो अनुराग गुप्ता को सहयोग ओर मार्गदर्शक कर रहे हैं इस संस्था की पूरी टीम एकजुट ओर निस्वार्थ भाव से सिरमौर में ही नहीं वल्कि हिमाचल प्रदेश को भी एक बड़ा संदेश दे रही है और जो समय पर रक्त दान शिविर भी लगवा रहें हैं और ख़ुद भी इस संस्था के प्रत्येक सदस्य ने अनूको बार रक्तदान किया है संभव है अगर समाजहित में अगर ऐसी ऐसी सामाजिक संस्थाओं का उदेय होता है तो समाज में एक बेहतरीन ओर आशा की किरण उन तमाम जिज्ञासु ओर आर्थिक रूप से असमर्थ बच्चों ओर जरुरतमंद लोगों को मिलेगी अनुराग गुप्ता को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित किया गया है और इनकी पूरी टीम एकजुट होकर समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अनूठी पहचान क़ायम करता जा रहा है स्वार्थ के इस युग में जहां लोग दिन प्रतिदिन अपने निजी जीवन ओर निजी स्वार्थ तक सिमित होते जा रहे हैं तो वहीं ऐसी ऐसी संस्थाएं भी हमारे क्षेत्र ओर सिरमौर में क़ायम है जो समस्त मानवता के लिए मिसाल है जिसमें जाति धर्म और समुदाय से ऊपर उठकर समाज हित में अनेकों सेवाएं प्रदान कर रहा है और भविष्य में जिस संस्था का उद्देश्य ये भी है कि सिरमौर में एक आध्यात्मिक केन्द्र,अनाथालय ओर वृद्धआश्रम भी खोला जाए ताकि समाज में जरुरतमंद लोगों को निकटतम सुविधाएं ओर बेहतर सुविधा सिरमौर में ही उपलब्ध हो इस प्रकार इस संस्था के दो वर्ष समाजसेवा के लिए बेमिसाल ओर लाजवाब रहें हैं जिसको में अपने अनुभव अनुसार ओर जमीनीस्तर को देखकर गौरवान्वित होने का सुवसर प्राप्त हुआ है और मेने पाया कि शायद आज कलयुग में समाजसेवा के लिए इससे बेहतर उदाहरण शाय़द ही सिरमौर में देखने को मिले जो सेवा मानवता ओर जरुरतमंद लोगों को माजरा क्षेत्र में इस संस्था के द्वारा दी जा रही है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम होगी इस लिए जनहित में निवेदन करना चाहूंगा कि हम सभी भी अपने इच्छानुसार इस सामाजिक संस्था का सहयोग करें ताकि मानवता के लिए ये सेवा सदा बरकरार रहे ओर भविष्य में ये सामाजिक संस्था अनेकों इतिहास स्थापित करती रहें इसी आशा ओर उम्मीद के साथ बहुत बहुत शुभकामनाएं ओर ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि इस संस्था को भविष्य में भरपूर सहयोग ओर मार्गदर्शक मिलता रहे..!
✍️ स्वतन्त्र लेखक हेमराज राणा, सिरमौर