हितेन्द्र शर्मा, नारकण्डा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारकण्डा में पैट्रोलियम मंत्रालय के सौजन्य से पैट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संगठन द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पैट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संगठन के राज्य समन्वयक योगराज ठाकुर ने ऊर्जा संरक्षण पर स्कूल के बच्चों को जागृत किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. हिमेन्द्र बाली ने ऊर्जा संरक्षण के विषय में आह्वान किया कि ऊर्जा के सीमित प्राकृतिक स्रोतों को तभी आने वाली पीढ़ियों को बचाकर रखा जा सकता है यदि हम व्यक्तिगत स्तर पर ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक और प्रतिबद्ध हों। इस अवसर पर बच्चों को ऊर्जा संरक्षण पर दस्तावेजी फिल्मों के माध्यम से भी जागरूक किया गया।