ग्राम पंचायत मलैंडी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और प्राकृतिक खेती मिशन के तहत जागरूकता कार्यक्रम
हितेन्द्र शर्मा, कुमारसैन
कुमारसैन की ग्राम पंचायत मलैंडी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और प्राकृतिक खेती मिशन के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बीडीसी चेयरमैन जीवन चौहान की अगुवाई में विकास खंड नारकंडा से खंड प्रबंधक (BLM) विनीत व उनके साथ आए सन्नी भैक ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से संबंधित योजनाओं के बारे में महिलाओं को अवगत करवाया।

विकास खंड नारकण्डा से आए प्राकृतिक खेती के खंड तकनीक प्रबंधक अमनदीप व प्रवीण ठाकुर ने प्राकृतिक खेती के महत्व के बारे में सभी को अवगत करवाया। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान सुरेखा चौहान, उपप्रधान बंटी चौहान, सचिव दलीप नेगी, वार्ड पंच जोगिंद्र मेहता, हरीश, तकनीकी सहायक भूपेंद्र, ग्राम रोजगार सेवक सिलाई अध्यापिका सोनू, राहुल और महिला मंडल धनाल, चलान, धाली, कचींघाटी, खाबर, मलैंडी, फराल की महिलाए भी मौजूद रही।

इस अवसर परबीडीसी चेयरमैन जीवन चौहान ने सभी महिला मंडलों द्वारा पेश की गई मांगों को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।