Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

कुमारसैन उपमंडल क्षेत्र में NH-05 खस्ताहाल, जाबली के समीप गाडीयों को नुकसान और लोगों को आवाजाही में परेशानियां

कुमारसैन उपमंडल क्षेत्र में एनएच पांच (NH-05) की हालत दयनीय बनी हुई है। नेशनल हाईवे पर जगह जगह गड्ढे ही गड्ढे हैं। जाबली के समीप गाडीयों को नुकसान और लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पर्यटकों को भी खस्ताहाल एनएच पर भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी मरीजों को पेश आती है, जिन्हें खस्ताहाल मार्ग से ही अस्पताल पहुंचाया जाता है।

गौरतलब है कि इस वर्ष भारी बारिश के चलते NH-05 की हालत बेहद खस्ता बनी हुई है। जगह-जगह बड़े-बड़े पत्थर गिरने, पानी बहने और एनएच पर बने गड्डो से अनेक स्थानों पर तो स्थिति बद से बदतर हो गई है। एनएच प्रशासन की अनदेखी के कारण मजबूरी में लोगों को खतरे के साये में आवाजाही करनी पड़ रही है। खबर के माध्यम से आमजनों की प्रार्थना है कि भूस्खलन होने से सड़क पर जगह-जगह जो गड्ढे पड़े हैं। जल्द उन गड्ढों को भरकर एनएच की हालत सुधारी जाए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *