Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

रामपुर बुशैहर मे एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ की बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन

रामपुर बुशैहर एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ ने समूचे प्रदेश के अंतर्गत सभी कार्यालयों के बाहर गेट मीटिंग का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इसी संदर्भ में राजकीय महाविद्यालय रामपुर, रामपुर बुशहर के पी०डब्ल्यू०डी०, मिनी सचिवालय, पशु औषधालय, एन०सी०सी० रा० केंद्र प्राथमिक पाठशाला रामपुर, माध्यमिक व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर (बायज़) राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर के बाहर गेट मीटिंग का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस मौके पर कर्मचारियों ने गेट मीटिंग में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारों से माहौल गुंज उठा। इस अवसर पर एनपीएस कर्मचारी महासंघ जिला शिमला अध्यक्ष व हि०प्र० अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य मुख्य प्रवक्ता ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारी 1अकटूबर को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय पैंशन शंखनाद रैली में भारी संख्या में हिस्सा लेंगे तथा हिमाचल प्रदेश के एनपीएस कर्मचारियों का 10 हज़ार करोड़ रुपए जो एन०एस०डी०एल के पास लंबित है और इस पैसे को विभिन्न मदों के माध्यम से कोरपोरेट सेक्टर ने शेयर मार्केट में लगा रखा है उसे तुरंत प्रभाव से कर्मचारियों को सूद समेत लोटाया जाए । यदि यह पैसा कर्मचारियों का समय रहते नहीं लौटाया गया तो आगामी 2024 के चुनाव में इसके प्रतिकुल परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

प्रवक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं अतः आग्रह किया कि समय रहते हिमाचल प्रदेश के एनपीएस कर्मचारियों को उनके अपने पैसे लौटा दिए जाएं अलबत्ता कर्मचारी कर्मचारी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में उनके विरुद्ध चलने के लिए मज़बूर होंगे l जिसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी। इसके साथ साथ कहा कि बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की पैंशन को भी बोर्ड प्रबंधन शीघ्र बहाल करवाए अलबत्ता प्रबंधन के खिलाफ भी मोर्चा खोला जा सकता है। यद्यपि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पहले ही सभी को पुरानी पेंशन देने की सभी विभागों को अधिसूचना ज़ारी कर चूके हैं परंतु बिजली बोर्ड प्रबंधन की मनमानी समझ से परे है। समय रहते अति शीघ्र बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को भी यह लाभ पिछली तिथि से ज़ारी किया जाए। इस अवसर पर अध्यक्ष एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ जिला शिमला एवं राज्य मुख्य प्रवक्ता हि०प्र० अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, प्रेम चौहान उप प्रधान एनपीएसईए रामपुर, रेखा चौहान अध्यक्ष एनपीएसईए महिला विंग रामपुर, ईर०राजेश लारजू, रजनी, जोबन दास चौहान, हेमराज वर्मा,इंदु, सीमा, भुवनेश्वरी, रक्षा, रमेश, जोगिंदर चौहा, अशोक मैहता महासचिव, कनक हसटा, स्नेह लता सुरेंद्र कायत उपाध्यक्ष, धनसुख कोषाध्यक्ष, यशपाल, संगीता, प्रेमलता, बृजमोहन शर्मा सहित असंख्य कर्मचारियों ने गेट मीटिंग में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *