हितेन्द्र शर्मा, कुमारसैन
कुमारसैन के समीप भराड़ा में दो किलो अफीम के साथ नेपाली मूल के नशा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एचआरटीसी बस में सवार था भराड़ा में सुबह कुमारसैन पुलिस को एक बड़े नशा तस्कर को दबोचने में सफलता मिली जहां एक नेपाली मूल के युवक से लगभग करीब दो किलो से अधिक अफीम बरामद की गई।
एसडीपीओ रामपुर बुशैहर शिवानी मैहला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार सुबह करीब 1 बजकर 50 मिनट पर कुमारसैन पुलिस का दल भराड़ा एनएच-5 में गश्त पर था। इस दौरान वहां से अपने गंतव्य की ओर गुज़र रही रिकांगपिओ डिपो की बस HP25A2294 को तलाशी के लिए रोका गया। पुलिस को बस में देख नेपाली मूल का आरोपी युवक घबरा गया और उसकी तलाशी में उसके पास 2.018 किलोग्राम अफीम बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है। एसडीपीओ शिवानी मैहला ने बताया कि उक्त आरोपी ये अफीम की बड़ी खेप कहां से लाया और कहाँ लेकर जा रहा था इस बारे कड़ी पूछताछ की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में नशे का कारोबार फैला रहे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी युवक की पहचान 30 वर्षीय सुनील कुमार दांगी पुत्र बली राम दांगी गांव व डाकघर हुमा नगरपालिका तहसील लिवांग ओड़ा नम्बर 09 राप्ती अंचल, नेपाल के तौर पर हुई है।