Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

जिला पंचायत विकास प्लान की बैठक आयोजित

जिला पंचायत विकास प्लान की बैठक आज यहां बचत भवन में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्षा चंद्र प्रभा नेगी ने की।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि पंचायत विकास प्लान के विभिन्न पहलुओं की जानकारी जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों व पंचायत जन प्रतिनिधियों के लिए महत्वपूर्ण हैं और धरातल पर सतत् विकास लक्ष्यों को पूर्ण करने में अहम कड़ी है। उन्होंने बताया कि अधोसंरचना विकास से ग्रामीण लोगों को लाभ मिल रहा है और वर्तमान राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है।पंचायती राज विभाग के विशेषज्ञ ने नवीनतम जानकारियों से पंचायत जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया और इस विषय पर उनके संशय दूर किए और सीधे संवाद के माध्यम से उनके साथ आधुनिक तकनीकों पर गहनता से विचार विमर्श किया।जिला पंचायत अधिकारी यशपाल शर्मा ने बैठक का संचालन किया और जिला पंचायत प्लान पर विस्तृत चर्चा की।बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विशेषज्ञों से सीधा संवाद स्थापित किया और जिला परिषद व विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय और अतिव्यापी विषयों पर चर्चा की। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत जनप्रतिनिधि व कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *