बलद्वाडा : बलद्वाडा क्षेत्र की राजकीय केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला समैला में शिक्षक का पद खाली होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है यहाँ पर 66 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। नियमानुसार जिस पाठशाला में बच्चों की संख्या 60 होती है। उस पाठशाला में तीन शिक्षक तथा एक मुख्या शिक्षक का पद सृजित होतें हैं। यहां पर दो शिक्षक व मुख्य शिक्षक मौजूद थे। अभी करीब दस दिन पहले एक शिक्षक का तबादला कर दिया गया। अब मौजूद समय में यहां पर एक शिक्षिका व मुख्य शिक्षक ही है। ऐसे में 66 बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी। मुख्या शिक्षिका कार्यालय का काम करे या बच्चों को पढाये। बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।एस एम सी कमेटी के प्रधान हेम राज ठाकुर मेंवर अरुणा कुमारी संतोष कुमारी सहित अन्य अभिभावको ने विभाग व सरकार से मांग की है कि स्कूल में पडे खाली पद को शीघ्र भरा जाये ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके। मुख्या शिक्षा का मीना शर्मा के अनुसार पाठशाला में खाली पड़े शिक्षक के पद के बारे में विभाग को अवगत कर दिया गया है।
Recent Posts
Recent Comments
No comments to show.
Featured Posts
Recent Posts
Categories
- Editorial/सम्पादकीय (70)
- News (619)
- धर्म-संस्कृति (40)
- पुस्तक समीक्षा (6)
- बच्चों का कोना (2)
- राजनीति (30)
- वीडियो (4)
- साहित्य (55)