हितेन्द्र शर्मा, कुमारसैन
विद्युत उपमंडल कुमारसैन के सहायक अभियंता तारा चंद भारती ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वीरवार, 6 जुलाई 2023 को 22 केवी लाईन कुमारसैन फिडर के अधीन ग्राम पंचायत कुमारसैंन, डीब और जार के अधिकांश गांव जिसमें कुमारसैन, भराडा, डीब, एच०पी० नगर, मंढोली, किंगल, अरपु, सैंज व भराडा शमिल है, सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जबकि 7 जुलाई 2023 शुक्रवार को 22 के०वी० नारकण्डा फिडर के अधीन गांव कचेडी, डीगाघार, कुफरी, जोगशा, ओडी, घड़ेवती, राहु, डरोग, टीपरी व सी०ए० स्टोर डीगाघार में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियन्ता (वि०) उपमण्डल कुमारसैन ताराचन्द भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत आपूर्ति मानसून से पहले विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु 22 के०वी० एच०टी० लाईन की मुरम्मत का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से सहयोग करने की अपील की है।
