नारकण्डा के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिन्दी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. हिमेन्द्र बाली ने किया. कार्यक्रम के आरम्भ में भाषाध्यापक रवि कैंथला ने हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होने हिन्दी की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिये सामूहिक प्रयास करने पर बल दिया.इसके उपरान्त हिन्दी प्रवक्ता ने हिन्दी की पृष्ठभूमि पर विस्तार से अपने विचार रखे. उन्होने हिन्दी के उन्नयन के लिये समन्वित प्रयास किये जाने पर बल दिया. छठी की छात्रा तनवी ने मां के ऊपर भावपूर्ण कविता सुनाकर भाव विभोर किया. छ़ठी की छात्रा ऋतु ने हिन्दी को राष्ट्रीय एकता का सूत्र बताकर कविता सुनाकर तालियां बटोरी.आठवी कक्षा के दीक्षान्त ने हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला. जमा एक के छात्र हरिओम चौहान ने हिन्दी के वैभव पर अपनी कविता पड़ी।
मंच संचालक रवि कैंथला ने भी हिन्दी भाषा को अधिकाधिक प्रयोग पर कविता पढ़ी. दसवीं की छात्रा ने हिन्दी के इतिहास व महत्व पर अपने विचार व्यक्त किया. इस सत्र में आगे सातवीं कक्षा की प्रियंका ने हिन्दी पर कविता पढ़ी. सातवीं कक्षा की करिश्मा ने भी हिन्दी के इतिहास पर प्रकाश डाला. नवी कक्षा के साहिल ने हिन्दी की लोकप्रियता व वैभव पर विचार रखे. साहिल ने कहा कि हमें हिन्दी में बात कर गौरवान्वित अनुभव करना चाहिये.सातवीं की ऐन्जल ने भी हिन्दी को राष्ट्रीय एकता की मुख्य कड़ी मानकर अपने विचार रखे.कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. हिमेन्द्र बाली ने हिन्दी को अपने संस्कार व मर्यादा से जोड़कर संवाद की भाषा बनाने का आह्वान किया.उन्होने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में भारत के कवियों ने राष्ट्र प्रेम से ओत प्रोत ऐसी कवियायें लिखी जिन्हेने भारत के मानस में चेतना का संचार किया. प्रधानाचार्य ने हिन्दी के साथ साथ स्थानीय उपबोलियों में उपलब्ध साहित्य व भाषा के समृद्ध करने पर बल दिया. इस अवसर पर प्रवक्ता यशपाल राजटा, संजय कुमार, टीजीटी कामिनी कैंथला, यादवेन्दर कुमार, सुजीता ठाकुर, डी एम दीप्ति ठाकुर, वीरेन्द्र कुमार शास्त्री व व्यावसायिक शिक्षा शिक्षिका पूजा नेगी विशेष रूप से उपस्थित रही।