चरण पादुका गोथल समिति की हरेला पर्व को लेकर बैठक की गई
समिति की अध्यक्ष दीपा देवी द्वारा हरेला पर्व के कार्यक्रम की जानकारी दी, समिति के संरक्षक पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी द्वारा गंगोल गांव सगर ग्वाड देवल धार मंडल सिरौली गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा गया और साथ ही साथ यह भी बताया गया की विभिन्न गांव में पिछले वर्ष लगाए गए पौधों के संरक्षण को देखकर ही गांव में नए पौधे दिए जाएंगे क्योंकि समिति का कार्य पौधा लगाना नहीं पौधे का संरक्षण करना है एवं पौधों की देखभाल करना हैलखनऊ से आए युवा पर्यावरणविद आयुष वर्मा ने बताया की प्लास्टिक प्रदूषण से बढ़ती हुई मइक्रोप्लास्टिक्स की गंभीर समस्या के समाधान पर भी कार्य करने की आवशयकता हैइस अवसर पर समिति की सचिव मीना तिवारी ने सभी को हरेला पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और साथ ही साथ सभी के सहयोग से कार्य करने की बात कही तभी पर्यावरण बचाया जा सकता है।
प्लास्टिक मुक्त एवं नशा मुक्ति अभियान चलाने की बात कही आज की युवा पीढ़ी नशे की तरफ ज्यादा बढ़ रही है यह भी एक चिंतनीय विषय बताया इस अवसर पर सिरोली गांव से विजय बिष्ट ग्वाड गांव से पुष्कर सिंह बिष्ट गंगोल गांव से संगीता देवी, शांती प्रसाद, नीमा देवी, अरुणा उपस्थित रहे