मण्डी जिले की उपतहसील पांगणा की सरकार द्वारा पिछड़ी घोषित पंचायत के मशोग गांव की बेटी पुष्पा गुलेरिया सपुत्री श्री भीम सिंह गुलेरिया ने बॉटनी में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई परीक्षा को उत्तीर्ण कर सहायक प्रोफेसर पद पर चयनित होकर पूरे पांगणा क्षेत्र सहित करसोग व मण्डी जिला का नाम रौशन किया है। पुष्पा गुलेरिया ने अपनी प्राथमिक शिक्षा मशोग गांव के राजकीय प्राथमिक स्कूल मशोग से उत्तीर्ण की। पुष्पा ने अगामी जमा दो की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माथ्यमिक विद्यालय पांगणा से उत्तीर्ण की।
पुष्पा ने बीएससी राजकीय महाविद्यालय करसोग से उत्तीर्ण कर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से बॉटनी में एमएससी की परीक्षा परीक्षा उच्च प्रथम श्रेणी में उतितीर्ण की। बहुमुखी प्रतिभा की धनी पुष्पा ने संघ अनुदान आयोग द्वारा आयोजित सी एसआई आर /नेट की परीक्षा में देश भर में 168वां स्थान प्राप्त कर परिवार, क्षेत्र व हिमाचल का नाम गौरवान्वित किया।
मशोग गांव में कृषि से आजिविका कमाने वाला पुष्पा का परिवार नकदी फसलों सब्जियों आदि उत्पाद में विशेषज्ञता रखता है।ग्राम्य जीवन के संघर्षमय जीवन व जीवटता से तपकर पुष्पा गुलेरियां ने जीवन में श्रम की नींव रखी। इसी का प्रतिफल है कि पुष्पा ने नेट व उसके उपरान्त सहायक प्रोफेसर की कठिनतम् परीक्षा पास कर राजपत्रित प्रथम श्रेणी पद को प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया। गौरतलब है कि पुष्पा के बड़े भाई चेतन सिंह गुलेरिया जिला परिषद के सदस्य हैं। पिछड़ी पंचायत मशोग से सम्बन्ध रखने वाली पुष्पा ने ग्रामीण क्षेत्र में रहकर अपनी प्रतिमा का लोहा मनवाया। नि:संदेह पुष्पा ने कठिन परिश्रम से नेट व सहायक प्राचार्य पद पर प्रतिष्ठित होकर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को प्रेरित किया है।
