Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

हटली क्षेत्र में बारिश का कहर जारी, तुंगवताहडी के कृष्ण चंद का भूस्खलन की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ मकान

✍️ अमर शौल, बलद्वाडा

लगातार हो रही है बारिश से हटली क्षेत्र के लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है, बलद्वाडा क्षेत्र की 14 सडकें बंद है। भूस्खलन की वजह से लोकनिर्माण विभाग 80 लाख रुपये के करीब का नुकसान हुआ है। वहीं बलद्वाडा क्षेत्र की 40 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुए हैं तथा सुलपुर जवोठ की पेयजल स्कीम का पम्प हाऊस बाढ में वहा गया। जिससे जल शक्ति विभाग का एक करोड़ रुपये के करीब का नुकसान हुआ है। यह जानकारी सहायक अभियंता जल शक्ति बिभाग बलद्वाडा कमल कुमार ने दी।

भूस्खलन की बजह से तहसील बलद्वाडा की पंचायत कलथर के गांव तुंगवताहडी को खतरा बना हुआ है। गांव के कृष्ण चंद सपुत्र भगत राम का घर क्षतिग्रस्त हो गया तथा और चार मकानों व गौशालाओ में दरारें आ गयी है। गांव कभी भी भूस्खलन का जद में आ सकता है। प्राईमरी स्कूल कलथर के भवन में भी दरारें आ गयी है। पंचायत प्रधान कलथर जीवा नंद ने बताया कि मौके पर जा उन्होंने खतरे को देखते हुए गांव को खाली करवा दिया है। उनके साथ हल्का पटवारी राजकुमार भी मौके पर मौजूद रहे।

बलद्वाडा : पंचायत कलथर के गांव तुंगवताहडी के कृष्ण चंद सपुत्र भगत राम का भूस्खलन की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ मकान

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *