Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

कुमारसैन में स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की जयन्ती के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

हितेन्द्र शर्मा, कुमारसैन

कुमारसैन के ऐतिहासिक दरबार मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की जयन्ती के अवसर पर महिला मंडलों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिमायलन वेलफेयर फाउंडेशन कुमारसैन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत लोकनृत्य में शड़ी मतियाना की टीम प्रथम, महिलामंडल तेशन द्वितीय और करियाली मतियाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी की प्रतियोगिता में कलिंडा मतियाना प्रथम, शिरकोटा डमौड़ की टीम द्वितीय और रौणी मतियाना तीसरे स्थान पर रही। खेलकूद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में स्वीटी शाक्या, रजनी शर्मा, नीनू गौतम, सुरजीत शर्मा, मनजीत कश्यप, मुकेश और एसएसबी के जवानों ने सक्रिय एवं निष्पक्ष भूमिका निभाते हुए लोकनृत्य और रस्साकशी के नतीजे घोषित किए

कार्यक्रम में हिमायलन वेलफेयर फाउंडेशन कुमारसैन के अध्यक्ष अतुल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की जयन्ती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और हिमाचल प्रदेश के विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके योगदान को कभी नही भुलाया जा सकता। उन्होंने बताया कि कुमारसैन में प्रत्येक वर्ष राजा वीरभद्र सिंह की जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाता है और महिलाओ की रस्साकशी, लोक नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है। अतुल शर्मा ने इस अवसर पर विजेता टीमों को पुरस्कृत किया और कार्यक्रम को सफल बनाने वाले वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों सहयोगी व्यक्तियों सहित पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *