मंडी के तूँगल क्षेत्र के चलोह गांव के कर्ण ने गाय के गोबर से बनाई मूर्ति, टाइल और अनेक प्रकार की कलाकृतियाँ
हिमाचल का पहला स्टार्टअप शुरू किया मण्डी जिले के तुगल क्षेत्र के कोटली तहसील के चलोह गांव के कर्ण सिंह ने जो युवाओं के लिए बने मिसाल, कर्ण सिंह देशी गौ वंस पर पिछले 3 साल से कम कर रहे है कर्ण की कम्पनी का नाम SHREE KAMDHENU PANCHAGAVYA UDYOG है कर्ण ने गाय के गोबर से अनेक प्रकार की क्लाकृतियाँ बनाते है मूर्तियां, नेम प्लेट, logo, गोबर गमला, राखी, गोबर के दिए, आदि… बनते हैं।

कर्ण सिंह एक विजनरी युवा है जिन्होंने स्टार्टअप शुरू किया है और उसकी ट्रेनिंग भी देते है और कैसे यें कार्य गौ सेवा से करते हुए महीने के 20 से 30 हजार कमा सकते है करने अपनी कंपनी में 10 से 15 महिलाओं को रोजगार दिया है अगर सरकार ऐसी युवाओं को आर्थिक सहयोग करें तो कर्ण जैसे और भी लोग अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। इसमें युवाओं को यह भी बताते हैं कि आप लोग कैसे स्टार्टअप से कैसे जुड़े।

मूर्तियां,नेम प्लेट, logo, गोबर गमला, राखी,गोबर के दिये, आदि… अगर किसी को चाहिए तो कर्ण सिंह से इस फ़ोन नम्बर पर 7018317671 संपर्क कर सकते हैं।


