रक्षाबंधन के पावन पर्व पर SSB क्रमिकों एवं प्रशिक्षुओं की कलाई पर संदीक्षा सदस्यों ने बांधी राखी
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर SSB प्रशिक्षण केंद्र कुमारसैन में सहायक कमांडेंट ए.बी. संजीवा राव की अध्यक्षता में संदीक्षा अध्यक्ष प्रज्ञा कुंभारे एवं सदस्य द्वारा SSB के सभी क्रमिकों एवं प्रशिक्षुओं को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया।
इस उपलक्ष्य में प्रशिक्षण केंद्र कुमारसैन द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संदीक्षा अध्यक्ष प्रज्ञा कुंभारे ने अपने संबोधन में कहा कि रक्षाबंधन भाई बहनों के बीच अटूट प्यार को दर्शाने एवं भाई का बहन की सुरक्षा का प्रतीक है।
