उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि माननीय मुख्यमत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार जिला में मानसून से प्रभावित सड़कों एवं पुल्लों की मुरम्मत के लिए लगभग 1.65 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ऊपरी शिमला के सेब बाहुल्य क्षेत्रों की सेब की फसल मंडियों तक समय पर पहुंचे इसके लिए पंचायत स्तर की सभी छोटी बड़ी सड़कों को खोलने के लिए विकासखण्ड जुब्बल, कोटखाई, रोहड़ु व छौहरा के लिए 30 लाख रूपये प्रति ब्लॉक के हिसाब से आवटित किए गए हैं, ताकि क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त कर उनका सेब मंडियों तक पहुंच सके और आपदा ग्रस्त लोगों को राहत मिल सके। उपायुक्त ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत 45 लाख रूपये खण्ड विकास अधिकारी ठियोग को चौपाल विधानसभा क्षेत्र के देहा-बलसन के 15 गाँव के क्षतिग्रस्त मार्गों को दुरुस्त करने के लिए प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार मानसून से प्रभावित परिवारों व लोगों को हर सम्भव सहायता प्रदान कर रही है और शीघ्र ही क्षेत्र की सभी सड़कों को दुरूस्त किया जाएगा।
Recent Posts
Recent Comments
No comments to show.
Featured Posts
Recent Posts
Categories
- Editorial/सम्पादकीय (70)
- News (619)
- धर्म-संस्कृति (40)
- पुस्तक समीक्षा (6)
- बच्चों का कोना (2)
- राजनीति (30)
- वीडियो (4)
- साहित्य (55)