हिंदू जागरण मंच सरकाघाट के द्वारा सर्व पितृ श्राद्ध तर्पण किया गया हिंदू जागरण मंच जिला सरकाघाट संयोजक रवि राणा ने कहा कि 1947 में हमारी मातृभूमि का दो हिस्सों में विभाजन किया गया जिस कारण एक इस्लामिक राष्ट्र का जन्म हुआ. इस विभाजन के दौरान हमारे लाखों हिंदू पूर्वजों का बलिदान और हमारे लाखों माताएं बहनों की निर्मम हत्याएं की गई जो अकाल मृत्यु का कारण बनी इन निर्मम हत्याओं के कारण अनेकों गांव अनेकों परिवार समाप्त हो गए और उनका तर्पण आत्मा संस्कार और कर्म श्राद्ध करने वाला परिवार में कोई भी नहीं बचा. उन असंख्य हिंदू पूर्वजों को जिन्होंने हिंदू अस्मिता के लिए ताकि हिंदू पहचान बनी रहे अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया उन सभी ज्ञात अज्ञात हिंदू पूर्वजों का स्मरण करते हुए आज पितृ पक्ष में सर्व पितृ अमावस्या के दिन उनकी आत्मा की तृप्ति मुक्ति शांति के लिए सामूहिक तर्पण किया गया अपना हिंदू होने का दायित्व निभाएं और अपने पितरों का श्राद्ध कर्म करें और अपने पितरों का कोटि-कोटि आशीष प्राप्त करें. इस मौके पर हिंदू जागरण मंच जिला सरकाघाट के सदस्य बिन्नी वर्मा जी राजीव ठाकुर जी. सुनील जी पवन जी प्रवीण शर्मा जी आदित्य राणा जी अंकुश राणा जी सुमित जी दिनेश जी प्रदीप जी प्रवीण चौहान जी अनिल ठाकुर जी उपस्थित रहे।
