बलद्वाडा : जोगिदर नगर में 25 सितंबर से 28 सितम्बर तक होने वाली अंडर 19 छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्रिफालघाट की चार छात्राएं भाग लेगीं। पाठशाला के शारीरिक अध्यापक चंद्रवीर ने बताया कि 13 सिंतबर से 16 सितंबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोलनी ढलवान में हुई अडर 19 छात्रा वर्ग की खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में पाठशाला की छात्राओं ने कवडडी में बेहतर प्रदर्शन करके पहला स्थान हासिल किया था। इनके बेहतर को देखते हुए पाठशाला की चार छात्राओं सानू रजनी कंचन व सानिया का जिला स्तरीय अंडर 19 छात्रा वर्ग खेल कूद प्रतियोगिता में कबड्डी के लिए हुआ है। पाठशाला के प्रधानाचार्य जयदेव कुमार शारीरिक अध्यापक चन्द्रवीर तथा स्कूल स्टाफ के सदस्यों ने इस के लिए इन छात्राओं को बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है।
