Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

आपदा प्रभावित परिवारों को सेवा भारती बल्द्वाडा खंड के कार्यकर्ताओं ने वितरित किया

जरूरी सामान प्रदेश व जिला में में पिछले दिनों भारी बारिश से सब और तबाही का मंजर देखने को मिला है कई जगह मकान ध्वस्त हैं लोग घरों से बेघर हो गए हैं बेरहम मानसून कितनी ही जिंदगियां लील चुकी है। सेवा भारती के स्वयसेवकों ने दिनेश ठाकुर के नेतृत्व में प्रभावित परिवारों का सर्वेक्षण किया तथा यथा सम्भव सहायता प्रदान की |सेवा भारती ऐसी आपदाओं में प्रभावितों की मदद के लिए हमेशा ही आगे रहती है इसी कड़ी में हिमाचल प्रांत सेवा भारती के सौजन्य से बल्द्वाडा खंड के कार्यकर्ताओं ने भी ग्राम पंचायत भाम्बला , बही सुलपुर ,खुडला, बल्द्वाडा , कोट, जहमत, नवानी , चौक में लगभग 25 पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री जिसमे राशन,कुकर , कम्बल , तिरपाल आदि वितरित किए गए।

इन परिवारों पर बरसात कहर बन कर टूटी। कुछ लोगों ने विद्यालय में शरण ली तथा कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के पास ठहरने को मजबूर हुए। सेवा भारती के कार्यकर्ताओं को समाज के लोगों पंडित बद्री दत ,रमेश चौधरी , सर्वो देवी ,कश्मीरा देवी ,उर्मिला देवी , भूप सिंह ,उषा देवी , हंस राज कश्मीर सिंह ,जशवंत सिंह ,प्रोमिला देवी ,रोशन लाल का भी भरपूर समर्थन मिला। इसके आलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाम्बला की अध्यापिकाओं ने भी आर्थिक सहयोग किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *