हितेन्द्र शर्मा, कुमारसैन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन उपमंडल अधिकारी कुमारसैन सुरेन्द्र मोहन की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से किया गया, कार्यक्रम में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की प्रधानाचार्य लाल चंद चंदेल सहित सभी अध्यापक और विद्यार्थियों ने विद्यालय आगमन पर मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर विद्यालय में नारा लेखन प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता की प्रदर्शनी लगाई गई और भाषण प्रतियोगिता, तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी इसके अतिरिक्त इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि सुरेन्द्र मोहन ने छात्रों द्वारा लगाई गई पेंटिंग प्रदर्शनी तथा नारा लेखन प्रदर्शनी का मुआयना किया और छात्रों के प्रयासों की सराहना की, अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी और छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। प्रधानाचार्य लाल चंद चंदेल ने अपने संबोधन में ना केवल मुख्य अतिथि का स्वागत किया बल्कि आभार भी जताया, साथ ही छात्रों को नशे की बढ़ती हुई प्रवृत्ति और इससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पारितोषिक से सम्मानित किया इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिनेश, कार्यकारिणी के सदस्य, अविभावक, विद्यालय के सभी अध्यापक तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।
