Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

हिमाचल के स्टार गायक हनी नेगी ने लिया सुकेत अधिष्ठात्री राज-राजेश्वरी महामाया पांगणा का आशीर्वाद

डॉ. जगदीश शर्मा, पांगणा

हिमाचल के स्टार गायक हनी नेगी ने लिया सुकेत अधिष्ठात्री राज-राजेश्वरी महामाया पांगणा का आशीर्वाद।सुकेत की ऐतिहासिक राजथानी रहे पांगणा के छ: मंजिले कलात्मक महामाया मंदिर में बॉलीवुड के नामचीन हिमाचली सितारों व स्टार गायक, वृतचित्र निर्माताओं सहित अनेकों कलाकारों ने मत्‍था टेककर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया है। इन कलाकारों में विक्की चौहान, डाॅक्टर अशोक जैरथ, हुकम शर्मा, अच्छर सिह परमार, राजीव थापा, प्रीति सूद, अरिहंत शोबटा, सौरभ अग्निहोत्री, संजय शर्मा, राहुल सिंह, बिमला चौहान, कुलदीप गुलेरिया जैसे तमाम बड़े नामों के बाद आज स्टार गायक हनी नेगी और डाॅली चौहान ने महामाया का आशीर्वाद प्राप्त कर स्वंय को धन्य किया।

हनी नेगी ने पांगणा की सुंदरता पर कायल होकर कहा कि वे जल्द ही अपने गाने की शूटिंग के लिए पांगणा आएंगे। उन्होंने कहा कि सुकेत अधिष्ठात्री राज राजेश्वरी महामाया पांगणा के दुर्ग/मंदिर की वास्तुकला का दर्शन उनके लिए अभूतपूर्व अनुभव है।पांगणा किले से शिकारी देवी का दर्शन रेशटाधार तक का बहुत भव्य दृश्य मन को शांति प्रदान कर गया।गौरतलब विषय है कि पांगणा के इस दुर्ग/ मंदिर में मशहूर गायक मिक्का सिंह प्रोडक्शन के बैनर तले गाय के संरक्षण पर आधारित “अंटु की अम्मा” लघु फिल्म, ईटीवी के डाॅक्टर शशिभूषण शर्मा ने “पांडवों के पद चिन्ह” नामक वृत चित्र तथा रंजीत और शिवानी ठाकुर ने लाड़ी सरजुए गीत की भी शूटिंग की है।नेगी ने राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता ललित और संस्कृति मर्मज्ञ डाॅक्टर जगदीश शर्मा से पौराणिक और दंत कथाओं पर आधारित सुकेत रियासत की जानकारी प्राप्त की।इससे पूर्व हनी नेगी और डाॅली चौहान ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांगणा में गायक बाल कलाकारों को संगीत कला की बारिकियों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सही मायनों में लोक संस्कृति गांवों में विराजती है। गांव की धरती की खुशबु वहां के सादे जनजीवन,रहन-सहन,लोक व्यवहार, अच्छे-खासे,मेहनतकश लोग,लोकगीत,लोक गाथाओं और लोक संगीत से झलकती है।जिसे करसोग घाटी के पांगणा व दूर-दराज के गांवों में महसूस किया जा सकता है।स्टार गायक हनी नेगी ने “लाड़ी सरजुए साठ बोले पैडी सवाणा पांगणे बेहड़े दे,”फीणु लीरा फाइं”,धारी जुगनू की प्रेम कथा,चंद्रावती /”हत्या मां” कौ हृदय विदारक घटना की भी जानकारी डाॅक्टर जगदीश शर्मा और ललित ठाकुर से प्राप्त की।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *