Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

एसजेवीएन ने राष्ट्रीय #प्लांट4मदर अभियान के तहत वृहद स्‍तर पर वृक्षारोपण अभियान आरंभ किया

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एसजेवीएन ने राष्ट्रव्यापी #प्‍लांट4मदर (#एक_पेड़_मां_के_नाम) अभियान के तहत शिमला के घनाहट्टी के समीप वृहद स्‍तर पर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया।

सतलुजश्री लेडीज क्लब की मुख्य संरक्षक भावना शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में वृक्षारोपण अभियान की शोभा बढ़ाई और ओक का वृक्ष लगाकर अभियान की शुरुआत की। भावना शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व और भावी पीढ़ियों के लिए हमारे प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका पर जोर दिया। श्रीमती शर्मा ने इस महत्वपूर्ण पहल का नेतृत्‍व करने में एसजेवीएन के प्रयासों की सराहना की और कहा कि जैसे-जैसे अभियान आगे बढ़ेगा, एसजेवीएन एक हरित और एक सततशील भारत के विजन को सुनिश्चित करने में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।

विभागाध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक पर्यावरण संजीव गुप्ता ने इस अभियान के महत्व तथा इसके द्वारा प्राप्त किए जाने वाले व्यापक पर्यावरणीय लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। इस अभियान में हिस्‍सा लेकर एसजेवीएन न केवल हरित आवरण बढ़ाने के राष्ट्रीय एजेंडे के साथ संरेखित होता है, अपितु यह अभियान व्यक्तियों एवं संगठनों को पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है, तथा एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन में योगदान देता है, जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करना तथा जैव विविधता को बढ़ावा देना है।

वृक्षारोपण अभियान में एसजेवीएन के वरिष्ठ अधिकारियों, सतलुजश्री लेडीज क्लब की अध्यक्षा मधुरिमा सिंह, एसजेवीएन के कर्मचारियों, सतलुजश्री लेडीज क्लब के सदस्यगण तथा अन्य हितधारकों ने भाग लिया। इस वृक्षारोपण अभियान के दौरान 200 ओक के वृक्ष लगाए गए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *