Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

ग्लोबल विलेज स्कूल में स्टूडेंट कौंसिल के चुनाव सम्पन्न

दसवीं की इशिका स्कूल कैप्टन और दसवीं की ही साक्षी स्कूल वाईस – कैप्टन चुने गए

ग्लोबल विलेज स्कूल, हुरला, कुल्लू में स्टूडेंट कौंसिल के चुनाव का दिन था। चुनाव की पूरी लोकतांत्रिक व्यवस्था को अपनाया गया। छात्र चुनाव में सबसे पहले चुनाव आयोग का गठन किया गया था। नामांकन पत्र भरने , नाम वापिस लेने, प्रचार करने से लेकर मतदान और मतगणना की तिथियां घोषित की गयीं। मतदान केंद्र बनाकर पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए। दो पदों के लिए हुए चुनावों में स्कूल कैप्टन के लिए पांच प्रतियाशियों ने तथा वाईस- कैप्टन के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन भरे।

वोट देने का अधिकार पांचवीं से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को दिया गया। दसवीं कक्षा की इशिका ने 33 मतों से बढ़त बना कर स्कूल कैप्टन का चुनाव जीता तो दसवीं की ही साक्षी ने 71 मतों से बढ़त बनाकर स्कूल वाईस-कैप्टन का चुनाव जीता। मुख्य चुनाव आयुक्त इंद्रा ठाकुर, चुनाव आयुक्त जगदीश व भूषण देव ने चुनाव सम्पन्न करवाकर परिणाम की घोषणा की।इसके उपरांत एक बैठक बुलायी गयी जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने तुरन्त प्रभाव से कौंसिल को विस्तार दिया।

अक्षिता व शुभम को खेलकूद, मार्शल आर्ट व योगा क्लब का संयोजक चुना गया। तनवी को पर्यावरण व विज्ञान कमेटी का संयोजक बनाया गया। गौरव व कार्तिक को साहित्य, कला और शिल्प का संयोजक नियुक्त किया गया। स्वराज और अखिलेश्वर को सङ्गीत व रंगमंच क्लब का सर्वसम्मति से संयोजक चुना गया। प्रिंसीपल गणेश भारद्वाज व प्रशासक कैलाश गौतम ने सभी को बधाई दी और कहा कि चुनाव लोकतंत्र में एक ज़रूरी प्रक्रिया है।

हम बच्चों को पाठ्यक्रम में नागरिक शास्त्र के माध्यम से सारी प्रक्रिया पढ़ाते हैं परंतु उन्हें व्यवहार में लाकर बच्चों को नया अनुभव मिलता है। बच्चे बहुत उत्साहित हुए और उन्होंने बेहतरीन तरीके से इस सारी प्रक्रिया को अंजाम दिया। स्टूडेंट कौंसिल की सहायता व मार्गदर्शन के लिए इंद्रा, भूषण, रजनी, अनु, हिमानी, सोमिला, लीला, सुनीता, जगदीश, भूमा, मोनिषा, आदित्य आदि को नियुक्त किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *