बलद्वाडा : तहसील बलद्वाडा के अंतर्गत पड़ने वाली कोट हटली पंचायत के गांव सुखर की सातवीं कक्षा में पढ़ने बेटी स्वास्तिका राष्ट्रीय स्तर पर अपने कलात्मक योग का हुनर दिखायेगी। जून 2022 में योग ओलपियड में जिला स्तरीय योग में स्वर्ण पदक। अंडर 14 टूर्नामेंट में जिला स्तरीय में स्वर्ण पदक। राज्य स्तरीय योग खेलों में धर्मशाला में स्वर्ण पदक। सन 2023 में अंडर 14 ओलपियड में जिले में स्वर्ण पदक। 18 जून से 20 जून 2023 को भोपाल में हुई राष्ट्रीय योग ओलपियड में तीसरे स्थान पर रही।

स्वास्तिका ठाकुर आयु 12 साल। राजकीय कन्या विद्यालय घुमारवीं में सातवीं कक्षा की छात्रा है। शिवालिक पव्लिक स्कूल नालागढ में 30 सितंबर से एक अक्टूबर को हुई ओपन राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में स्वास्तिका ने ब्राउच मैडल जीता था। जहां से उसका चयन राष्ट्रीय कलात्मक योग के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 19 नवंबर को गोहाटी असम में होगी। स्वास्तिका अपनी सफलता का श्रेय अपने पी टी आई मैडम रंजना तथा अपने माता पिता को देती है। स्वास्तिका के पिता संजय ठाकुर को इस बात का मलाल है कि उनकी बेटी ने अपने जिले तधा गांव का नाम रोशन किया है। परंतु अभी तक उसे सरकार की ओर से कोई आर्थिक मदद नहीं मिली न ही उसे सम्मानित किया गया।
