हितेन्द्र शर्मा, कुमारसैन
कोटेश्वर महादेव टैक्सी-मैक्सी ऑपेरटर यूनियन सदर कुमारसैन द्वारा हर वर्ष की भांति वर्ष 2023 में आठंवा विशाल जागरण और भण्डारा का आयोजन बस स्टैंड के समीप किया जा रहा है। आयोजन समिति एवं टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विशाल वर्मा ने बताया कि 29 जून रात्रि को जागरण में गायक कलाकार प्रवीण शाहजादा, शालू धीमान और निशांत माता का गुणगान करेंगे, पूर्णाहुति के बाद 30 जून को विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

कुमारसैन में प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में आगत श्रद्धालु इस भव्य आयोजन में बढ़चढ़कर भाग लेते और माता का प्रसाद ग्रहण करते है। कोटेश्वर महादेव टैक्सी-मैक्सी ऑपेरटर यूनियन सदर कुमारसैन ने क्षेत्रवासियों से भंडारे एवं जागरण में बढ़-चढ़कर उपस्थिति दर्ज करवा प्रसाद ग्रहण करने व माता का आशीर्वाद ग्रहण करने की अपील की है।