नशा उन्मूलन अभियान के तहत ठियोग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड से लाई जा रही चिट्टे की खेप को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाइक नंबर CH01CP 7096 रॉयल एनफील्ड हिमालयन पर सवार व्यक्ति ड्रग्स लेकर आ सकता है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिमला से ठियोग आ रहे बाइक सवार को बायपास ठियोग के पास रुकवाया और उसकी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान युवक के पास से 76.050 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान हर्ष सैनी (20) पुत्र मोहन लाल निवासी हाउस नंबर 74, स्ट्रीट नंबर 2, मकतुल पुर, संजय गांधी कॉलोनी, रुड़की, हरिद्वार, उत्तराखंड के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज कर ली है।
ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह खेप किसके लिए लाई जा रही थी। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।