Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

योगा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करती उमा शुरटा

हितेन्द्र शर्मा, शिमला

चौपाल विधानसभा क्षेत्र की तहसील कुपवी, कांडा बनाह के सराउटली गांव की रहनेवाली उमा शुरटा योगा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रही हैं उमा वर्तमान में मुम्बई जैसे बड़े शहर में लोगों की योगा सिखा रही है एक बड़ी कम्पनी के साथ कार्य कर रही है जिसमें अलग-अलग स्थानों और समय पर लोगों को योगा भी सिखा रही है साथ नये लोगों को भी ट्रेनिंग दे रही है, उमा ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से योगा मास्टर डिग्री प्राप्त की है जहां एक ओर लोग सिर्फ नौकरी पाने के लिए ही पढ़ाई करते हैं वहीं उमा ने ऐसा रास्ता चुना जिसमें पैसे के साथ साथ अपना स्वास्थ्य और शोहरत भी भरपूर है

उमा मूलत: ने चौपाल की कुपवी तहसील के गांव सराउटली से सम्बंध रखती है। इनकी माता गीता चौहान एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं वहीं पिता का नाम मोहन लाल चौहान प्राइमरी स्कूल अध्यापक है।

उमा की पढ़ाई पहली से 9 वीं तक स्थानीय स्कूल कांडा बनाह से ही हुई है । कक्षा 9 से 12वीं की स्कूली शिक्षा पोर्टमोर स्कूल शिमला से 2014 में हुई है, कालेज की पढ़ाई B.Sc 2017 में राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला से हुई है, वर्ष 2019 में ही B.ed और TET भी क्वालीफाई किया, 2022 में उमा ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से योगा में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। इंसा दौरान JBT और B.ed टीचर को भी योगा की उमा ट्रेनिंग दे चुकी है।

2022 में उमा ने उत्तराखंड के ऋषिकेश से योगा में ही पंच कर्मा का एक साल का कोर्स भी किया है । हाल ही में उमा का इंडोनेशिया के लिए भी इंटरव्यू हुआ था उन्हें 3 साल का एक्सपीरियंस भी चाहिए था इसलिए वह यह गई, 2023 फरवरी को एक कम्पनी से डील हुई और आज उमा मुम्बई में सैंकड़ों लोगों को योगा सिखा रही है।

उमा का कहना है कि भविष्य में विश्व के विभिन्न देशों में जाकर योगा को और ज्यादा लोगों तक लेकर जाऊंगी यही मेरा लक्ष्य है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *