Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

शहीद सतीश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव में अण्डर-14 खेलकूद स्पर्धा का समापन

👉बड़ागांव स्कूल ओवरऑल चैम्पियन
👉स्थानीय विधायक कुलदीप सिंह राठौर बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल
👉कबड्डी मेट के लिए 3.13 लाख की राशी स्वीकृत
👉प्रबन्ध कमेटी को 25000 और लोकनृत्य के लिए 5000 की राशी

शहीद सतीश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चौदह वर्ष से कम आयु के कुमारसैन खण्ड की छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में ठियोग-कुमारसैन के विधायक एवम् अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित हुए। छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का आरम्भ 7 जुलाई 2024 को हुआ था। 23 विद्यालय के 338 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता का आरम्भ जिला परिषद कुमारसैन के सदस्य उज्जवल सेन मैहता ने किया। खण्ड स्तरीय इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में विभिन्न स्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

छात्रा वर्ग में कब्बड्डी में जेबीएल खाची वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुमारसैन प्रथम, केपीएस कुमारसैन द्वितीय, छात्र वर्ग में जेबीएल स्कूल कुमारसैन प्रथम व मलैण्डी स्कूल द्वितीय, वॉलीबॉल में छात्र वर्ग में शिवान स्कूल प्रथम व सरस्वती विद्या मन्दिर कुमारसैन द्वितीय रहा, छात्रा वर्ग में शिवान स्कूल प्रथम व भुट्टी द्वितीय रहा।खो-खो स्पर्धा में छात्र वर्ग में बड़ागांव प्रथम व कुमारसैन द्वितीय रहा। छात्रा वर्ग में कोटीघाट प्रथम व जीएसएसएस बड़ागांव द्वितीय रहा। छात्र वर्ग में लोकनृत्य में बड़ागांव प्रथम रहा। छात्रा वर्ग में बड़ागांव प्रथम व कुमारसैन द्वितीय रहा। छात्र वर्ग में भाषण स्पर्धा में शिवान प्रथम व शिवान द्वितीय रहा। छात्रा वर्ग में कोटीघाट प्रथम व द्वितीय रहा। बैडमिंटन स्पर्धा में छात्र वर्ग में एसवीएम कुमारसैन प्रथम व शमाथला स्कूल द्वितीय रहा। छात्रा वर्ग में कोटीघाट प्रथम व भुट्टी द्वितीय रही। छात्र वर्ग में एकल गान में कोटीघाट प्रथम व बड़ागांव द्वितीय रहा। छात्रा वर्ग में बड़ागांव प्रथम व गलानी द्वितीय रहा। योगा स्पर्धा में छात्र वर्ग में बडागांव प्रथम व जीवीपीएस द्वितीय रहा।छात्रा वर्ग की स्पर्धा में भुट्टी प्रथम व शिवान द्वितीय रहा। शतरंज स्पर्धा में छात्र वर्ग में कुमारसैन प्रथम व गलानी गलानी द्वितीय रहा। छात्रा वर्ग में कांगल प्रथम व कुमारसैन द्वितीय रहा।

अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि खेलों का जीवन में अहम योगदान है। उन्होने बच्चों को नशों से दूर रह कर खेल स्पर्धा में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होने ने विद्यालय के स्पर्धा के सफल आयोजन के लिये 25 हजार एवम् छात्राओं को लोकनृत्य प्रस्तुति के लिए पांच हजार की राशि प्रदान करने की घोषणा की। मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का धन्यवाद करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. हिमेन्द्र बाली ने स्पर्धा के सफल आयोजन के लिये स्टाफ एवम् एसएमसी और स्थानीय पंचायत का भी धन्यवाद किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *