राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगल में कुमारसैन-नारकण्डा खण्ड की अण्डर-19 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन वीरवार को उपमणिडलाधिकारी (नागरिक) कुमारसैन सुरेन्द्र मोहन ने किया। खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में 25 स्कूलों के 335 छात्र भाग ले रहे हैं. उद्घाटन सत्र में खण्ड समन्वयक एवम् प्रधानाचार्य डॉ. हिमेन्द्र बाली ने न मुख्य अतिथि का स्वागत किया और खिलाड़ियों को खेल में अनुशासन व समर्पण की भावना से खेल को खेलने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि ने छात्रों की परेड का निरीक्षण किया. स्थानीय विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य निशिकांत शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यालय में इस आयोजन में पंचायत,महिलामण्डल व युवक मण्डल के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया. स्थानीय स्कूल की लड़कियों ने लोकनृत्य से लोगों की वाहवाही लूटी।
अपने सम्बोधन में एस डी एम सुरेन्द्र मोहन ने खेल के प्रति प्रतिबद्धता,अनुशासन व ईमानदारी का भाव रखने का आह्वान किया. उन्होने छात्रों को नशे से दूर रहने व अपने ध्येय को सुनिश्चित करने का आह्वान किया. उद्घाटन सत्र में विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य वेद चौहान,कुलदीप अत्री, राज्य पुरस्कार से सम्मानित कृष्ण पाल शर्मा,पूर्व प्रधान विनोद नेगी,समाज सेवी चिरंजीलाल वर्मा,महिला मण्डल व युवक मण्डल के सदस्य व पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे।