Himalayan Digital Media

Himalayan Digital Media

News

युवा पीढ़ी अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाए और नशाखोरी से रहे दूर – विक्रमादित्य सिंह

खेल मंत्री ने आईटीआई सुन्नी में आयोजित जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

लोक निर्माण तथा युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा के युग में शारीरिक एवं बौद्धिक विकास का विशेष महत्व है इसलिए युवा पीढ़ी को अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगनी चाहिए ताकि वह नशाखोरी से दूर रहें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें।


विक्रमादित्य सिंह ने आज ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुन्नी में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय आईटीआई छात्र खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में जिला के 19 आईटीआई के लगभग 500 प्रतिभागीयों ने ने भाग लिया।


कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार तकनीकी शिक्षा एवं स्वरोजगार को प्राथमिकता दे रही है ताकि प्रदेश के युवा वर्ग को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को सशक्त बनाएगी ताकि नए व आधुनिक ट्रेड से रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके।
उन्होंने बताया कि आईटीआई सुन्नी में मेकाट्रॉनिक ट्रेड शुरू किया गया है और इस संस्थान को आदर्श आईटीआई का दर्जा प्रदान किया गया है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चल रहे पावर प्रोजेक्ट में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश सरकार राज्य ग्रामीण ओलिंपियाड का आयोजन करेगी जिसमें 40000 युवक व युवतियां भाग लेंगे। इस ओलिंपियाड में क्रिकेट खेल को छोड़कर अन्य खेलों की प्रतिस्पर्धाएं होंगी ताकि अन्य खेलों को भी बढ़ावा मिल सके, खेल अधोसंरचना खण्ड व जिला स्तर पर मजबूत हो और ग्रामीण प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं के लिए उचित मंच मिल सके।
उन्होंने बताया कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 40 करोड़ रूपए की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज कटासनी में स्थापित की जा रही है जिससे क्षेत्र की आर्थिकि को बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जल क्रीड़ा को भी बढ़ावा दिया जायेगा जिसमें कोल डैम और पोंग डैम में राज्य के युवाओं को जल क्रीड़ाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा ताकि वह स्वरोजगार के माध्यम से अच्छी आय अर्जित कर सकें।
इस अवसर पर विक्रमादित्य सिंह ने आईटीआई सुन्नी के मैदान को समतल करने के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले छात्रों के लिए 25000 देने की भी घोषणा की।


आईटीआई सुन्नी के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और आईटीआई की विभिन्न गतिविधियों से उन्हें अवगत करवाया।


इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत सुन्नी प्रदीप शर्मा, उपाध्यक्ष श्यामा देवी, कांग्रेस के खंड अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उप निदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग संजय गुप्ता, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष प्रदीप वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *