कोटगढ़ की भुट्टी पंचायत में विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने दौरा किया। उनके स्वागत के लिए जिला शिमला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल शर्मा, कोटगढ़ क्षेत्र की भुट्टी, थानेधार, मैलन, दलान व कोटगढ़ पंचायत के प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति सदस्य व स्थानीय लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सभी उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक के समक्ष SJVNL द्वारा मुआवजा राशि दिलाने का आग्रह किया गया और निरथ में बन रहे डैम से वेस्ट वाटर को लिफ्ट करके पूरे कोटगढ़ इलाके में सिंचाई हेतु पहुंचाने की मांग की। विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने सभी उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि वे आज इस मसले को SJVN अधिकारियों के साथ रामपुर में होने वाली मीटिंग में उठाएंगे। स्थानीय लोगों ने विधायक के दौरे पर खुशी प्रकट एवं उनके द्वारा किए जा रहे कामों की सराहना की हैं।
