Thursday, September 19, 2024
Home News जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में युवा संसद कार्यक्रम, विधायक कुलदीप सिंह राठौर...

जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में युवा संसद कार्यक्रम, विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन आज जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कुलदीप सिंह राठौर, विधायक ठियोग/कुमारसैन जी ने की। छात्रों ने एक मॉक सत्र में भाग लिया, प्रमुख मुद्दों पर बहस की और संसदीय भूमिकाओं का अनुकरण किया। इस कार्यक्रम ने लोकतांत्रिक मूल्यों को सफलतापूर्वक बढ़ावा दिया और छात्रों के नेतृत्व व वाद-विवाद कौशल को निखारा। जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम ने छात्रों को लोकतंत्र के बारे में शिक्षित किया, उनकी वाद-विवाद क्षमताओं को निखारा और उन्हें अपने विचार व्यक्त करने के साथ-साथ दूसरों के दृष्टिकोण का सम्मान करना सिखाया। संसदीय कार्यवाही की नकल करते हुए, छात्रों ने वर्तमान मुद्दों पर चर्चा की, समाधान प्रस्तावित किए और नेतृत्व कौशल विकसित किए। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने और उनके समाधान के लिए काम करने की कला सीखी। इस कार्यक्रम ने छात्रों को स्कूल और समाज के हित में परियोजनाओं पर काम करने के अवसर भी प्रदान किए। युवा संसद में छात्रों ने नेतृत्व की भूमिकाएँ निभाईं, अपने भाषण कौशल और संसदीय प्रक्रियाओं की गहरी और व्यावहारिक समझ को प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में श्री राजेश कंवर सदस्य जिला परिषद दियोरी घाट, श्री नरेंद्र कंवर ब्लॉक कांग्रेस प्रेसिडेंट थिओग, श्री संजय शर्मा चेयरमैन नगर पंचायत थियोग, श्री विवेक थापर, श्री अनिल ग्रोवर, श्री संजय शर्मा ने भी प्रतिभागियों का प्रोत्साहन किया। कार्यक्रम में निर्णायकगण के रूप में श्री कुलदीप सिंह राठौर विधायक ठियोग, श्री राजन समाजसेवी, श्री मदन वर्मा प्रधानाचार्य, राजकीय वरिष्ठ (छात्र) विद्यालय ठियोग भूमिका निभाई व सभी ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन भी किया।

श्रीमती संगीता शोनिक जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग ने सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम की व रूपरेखा से अवगत करवाया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती इंद्रजीत तोमर लेक्चरर ने किया।अंत में श्रीमती सुशीला शर्मा वरिष्ठ अध्यापिका ने सभी गणमान्य अभ्यागतों का विधायक परिसर में आने पर धन्यवाद प्रस्तुत किया व सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन को भी सराहा। श्री कुलदीप सिंह राठौर ने विद्यालय को रुपए 25000 की प्रोत्साहन राशि का भी ऐलान किया व विद्यालय की ओर जाने वाली सड़क की मुरम्मत का भी आश्वासन दिया।

Himalayan Digital Mediahttps://www.himalayandigitalmedia.com
News - Interviews - Research - Live Broadcast
RELATED ARTICLES

मेले प्राचीन संस्कृति के प्रतीक, इनका संरक्षण आवश्यक – रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुबड़ी ब्यौन सांबर (ठियोग) में रिहाली मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में...

राज्य स्तरीय अंतर विद्यालयीय भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित

14 सितम्बर पूरे देश भर में राजभाषा हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिमाचल प्रदेश में हिन्दी भाषा के उन्नयन...

मलैंडी में पोषण अभियान “सुपोषित किशोरी, सशक्त नारी” जागरूकता शिविर का आयोजन

ग्राम पंचायत मलैंडी में पोषण अभियान "सुपोषित किशोरी, सशक्त नारी" जागरूकता शिविर का आयोजन महिला व बाल विकास विभाग द्वारा किया गया।...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

मेले प्राचीन संस्कृति के प्रतीक, इनका संरक्षण आवश्यक – रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुबड़ी ब्यौन सांबर (ठियोग) में रिहाली मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में...

राज्य स्तरीय अंतर विद्यालयीय भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित

14 सितम्बर पूरे देश भर में राजभाषा हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिमाचल प्रदेश में हिन्दी भाषा के उन्नयन...

जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में युवा संसद कार्यक्रम, विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन आज जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कुलदीप सिंह राठौर, विधायक ठियोग/कुमारसैन...

मलैंडी में पोषण अभियान “सुपोषित किशोरी, सशक्त नारी” जागरूकता शिविर का आयोजन

ग्राम पंचायत मलैंडी में पोषण अभियान "सुपोषित किशोरी, सशक्त नारी" जागरूकता शिविर का आयोजन महिला व बाल विकास विभाग द्वारा किया गया।...

Recent Comments