🔹️वालीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, कैरम और शतरंज जैसे विभिन्न खेलों में कुल 150 टीमें ले रही है हिस्सा
हितेन्द्र शर्मा, कोटगढ़
कोटगढ़ क्षेत्र में 31 वर्षों के बाद जमींदार क्लब का पुनः शुभारम्भ होने से पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। खेलकूद के इस विशेष आयोजन के शुभारम्भ पर मुख्यातिथि सुधीर भैक, ध्यान सिंह भैक और जोगिन्द्र ठाकुर रहे, जो 1965 से इस क्लब के मुख्य आयोजक रहे हैं।
इस वर्ष क्लब में वालीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, कैरम और शतरंज जैसी विभिन्न खेलों में कुल 150 टीमें ने हिस्सा ले रही है। जिसमें वालीबॉल की राज्य स्तरीय आठ टीमें, स्थानीय वॉलीबॉल की सोलह टीमें, बास्केटबॉल की सोलह टीमें, बैडमिटन की बयालीस टीमें, कैरेम की छत्तीस तथा शतरंज के लिए बत्तीस टीमें मैदान में उतरी है।
खिलाड़ियों और कार्यकारी सदस्यों के लिए ठहरने और खानपान की उचित व्यवस्था भी की गई है। क्लब के पुनः शुरू होने पर क्षेत्र में खेलों को लेकर सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह का संचार हो रहा है।
ज़मींदार क्लब कोटगढ़ द्वारा गॉर्टन मिशन स्कूल कोटगढ़ के प्रांगण में 1 से 4 नवंबर तक आयोजित खेल और सांस्कृतिक महोत्सव, कार्यक्रम के समापन में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक कुलदीप सिंह राठौर और बतौर विशेष अतिथि मुख्यमंत्री के ओएसडी रितेश कपरेट शामिल होंगें जबकि सुप्रसिद्ध लोक गायक अरूण जस्टा मुख्य आकर्षण होंगे।