राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी महेश राज बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए उनके साथ उनकी धर्मपत्नी चमेली देवी, ग्राम पंचायत खादरा प्रधान व यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट रमेश ठाकुर, उप प्रधान पंचायत बखरोट गोपाल, जनरल सेक्टरी कांग्रेस पवन, स्कूल प्रबंधक समिति प्रधान नारायण सिंह, ग्राम पंचायत पांगणा प्रधान बसंत लाल, उप -प्रधान सुरेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य चेतन गुलेरिआ, ग्राम पंचायत कलाशन प्रधान निर्मल ठाकुर, ए क्लास कांट्रेक्टर सुरेश शर्मा, समाजसेवी डॉ जगदीश शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । विद्यालय में उनका भव्य स्वागत ढोल नगाड़ो और फूल मालाओं के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि द्वारा सरस्वती माता के आगे दीप प्रज्वलन से किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत पेश किया गया। अंबेडकर जयंती के दिन संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा जनकल्याण के लिए किए गए उनके अभूतपूर्व योगदान को याद किया गया।इस मौके पर छात्र – छात्राओं ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा। विद्यार्थियों ने एकल गीत, ग्रुप सांग, नाटी, पंजाबी और पहाड़ी फोक डांस जैसी प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संजय कुमार द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन शैक्षणिक सत्र 2022-23 पेश किया गया जिसमें विद्यालय में पूरी वर्ष हुई गतिविधियों का उल्लेख किया गया।मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय की वार्षिक मैगजीन महामाया, स्कूल एक्टिविटी कैलेंडर और गत वर्ष विद्यालय के लिए दान की गई राशि वाले गणमान्यों के नाम से साइन बोर्ड का भी अनावरण किया गया। इस दौरान विद्यालय का क्यूआर कोड भी जारी किया गया। विद्यालय के किसी भी प्रकार की सहयोग राशि अब इसके माध्यम से दी जा सकती है। मुख्य अतिथि महेश राज द्वारा शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों ने अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय के लिए 21000₹ की सहयोग राशि भी भेंट की। उन्होंने कहा कि पांगणा महाविद्यालय की पुनः बहाली के लिए करसोग कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द मुख्यमंत्री से भेंट करेगा। उन्होंने विद्यालय को हर प्रकार का सहयोग देने की बात कही और मेधावीयों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।