देश में वैज्ञानिक संस्कृति कि उत्तरोत्तर विकास व संवर्धन हेतु ‘पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर’ में अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक संस्कृति दिवस का सफल आयोजन किया गया । इसके अंतर्गत पालमपुर के स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व सामान्य आगंतुकों हेतु लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान, विज्ञान व्याख्यान प्रदर्शन, विज्ञान फिल्म शो व ओपन हाउस प्रश्नोत्तरी जैसे रोचक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया व विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ए.बी.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ठाकुरद्वारा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोडा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुनुह के 100 विद्यार्थी, शिक्षक व अन्य प्रतिभागी शामिल हुए ।